इतिहास के पन्नों में कई राजाओं की प्रेम कहानियां प्रसिद्ध हैं

इसमें से कई राजाओं और बादशाहों की प्रेम कहानियों को आज भी याद किया जाता है

मुगल बादशाहों की प्रेम कहानियां तो आपने जरूर सुनी होंगी

ऐसे ही महाराणा प्रताप सिंह और अजबदे पंवार की प्रेम कहानी भी मशहूर है

जो इतिहास के पन्नों में दर्ज है और उनकी प्रेम कहानी की मिसाल भी दी जाती है

महाराणा प्रताप सिंह की कई रानियां थीं लेकिन सबसे खास रानी अजबदे पंवार थीं

महाराणा जब 17 वर्ष के थे तब उनका विवाह मेवाड़ की महारानी अजबदे से हो गया था

दोनों एक दूसरे को शादी से पहले से ही जानते थे क्योंकि दोनों बचपन के दोस्त थे

महाराणा अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते थे

कहा जाता है कि महाराणा को अजबदे के अंदर उनकी मां की छाया दिखती थी

इसलिए महाराणा प्रताप को महारानी से एक अलग ही लगाव था