राजस्थान का मेवाड़ अपनी वीरता, त्याग और बलिदान के लिए प्रसिद्ध है

मेवाड़ को वीर महाराणा प्रताप की धरती के नाम से भी जाना जाता है

महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को हुआ था

उनका जन्म मेवाड़ के कुंभलगढ़ में हुआ था

वो मेवाड़ के 13वें राजा थे और उदय सिंह द्वितीय के सबसे बड़े पुत्र थे

महाराणा प्रताप को बचपन में कीका के नाम से पुकारा जाता था

मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप एक महान योद्धा थे

जिन्होंने अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की और स्वतंत्रता के लिए लड़ते रहे

1576 में हल्दीघाटी का युद्ध मेवाड़ के महाराणा प्रताप सिंह और मुगल सम्राट अकबर की सेना के बीच लड़ा गया

इस युद्ध में मुगल सेना का कमान संभाल रहे थे आमेर के राजा मान सिंह

महाराणा प्रताप ने वीरतापूर्ण इस युद्ध को लड़ा लेकिन अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की