महाराष्ट्र में 16 मार्च को 226 नए कोरोना केस दर्ज किए गए.

राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 900 के पार हो गए.

हालांकि, गुरुवार को यहां कोरोना से कोई मौत नहीं हुई.

एक दिन पहले 15 मार्च को 176 नए केस दर्ज किए गए थे.

सबसे ज्यादा पुणे सर्किल में 88 नए केस रिपोर्ट हुए.

मुंबई सर्किल में कोरोना के 86 नए केस रिपोर्ट किए गए.

राजधानी मुंबई में 35 कोरोना मामले सामने आए हैं.

कुल 926 एक्टिव केस में सबसे ज्यादा 278 पुणे में है.

मुंबई में एक्टिव केस की संख्या 153 है.

महाराष्ट्र में कोरोना से रिकवरी रेट 98.17 फीसदी है.