मुंबा देवी मंदिर के नाम पर है मुंबई शहर

मुंबा देवी मंदिर दक्षिणी मुंबई के भूलेश्वर में है

मुंबा देवी मंदिर चार सौ साल पूराना है

मुंबा देवी का मंदिर 1737 में बना था

तब दिर के तीनों ओर बड़े-बड़े तालाब थे

मुंबा देवी मंदिर की स्थापना मछुआरों ने की थी

वे मानते थे कि मुंबा देवी समंदर से उनकी रक्षा करती हैं

मंदिर के लिए पांडू सेठ ने जमीन दान की थी

पहले पांडू का परिवार मंदिर की देख रेख करता था

जिसको मुंबई हाई कोर्ट ने एक फैसला दिया था

अब मंदिर की देख-रेख मुंबा देवी मंदिर न्यास करता है