इश्क और मोहब्बत के आगे धर्म की कोई भी दीवार नहीं टिक पाती है

आज हम आपको ऐसी ही एक कहानी टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर की बताने वाले हैं

अजीत अगरकर फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता हैं

ये लव स्टोरी ऐसी है, जिसने उम्र और धर्म की सारी सीमाएं तोड़ कर शादी की हैं

बता दें, अजीत अगरकर ने अपने मुस्लिम दोस्त मजहर घडियाली की बहन से शादी 2002 में की थी

उनका नाम फातिमा घडियाली है

यह उस दौर की बात है जब अजीत अगरकर टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाजों में हुआ करते थे

फातिमा अपने भाई के साथ क्रिकेट मैच देखने आया करती थी

यही पर दोनों की मुलाकात हुई और यह सिलसिला जारी

धीरे-धीरे मुलाकातों के बाद दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे और दोनों डेट करने करने लगे

यह बात जब दोनों के घर वालों को पता लगी तो इसका खूब विरोध हुआ, लेकिन वह अपने फैसले पर डटे रहे और बाद में शादी के लिए मना लिया.

अजीत अगरकर मराठी ब्राह्मण फैमिली से हैं. वहीं फातिमा महाराष्ट्र के मुंबई से हैं और मुस्लिम परिवार से ताअल्लुक रखती हैं.