अंबरनाथ में भगवान अंबरेश्वर का मंदिर है

भगवान शिव का यह मंदिर को पांडवकालीन मंदिर के नाम से भी जाना जाता है

असल में यह मंदिर पांडवों ने बनाया था

इतना ही नहीं अंबरेश्वर मंदिर के बाहर एक नहीं दो नंदी की प्रतिमाएं स्थापित हैं

साथ ही मंदिर में प्रवेश के लिए तीन मुखमंडप हैं

सबसे अद्भुत और अलग यहां का शिवलिंग है

मंदिर की मुख्य शिवलिंग त्रैमस्ति की है और शिवलिंग के घुटने पर देवी पार्वती स्थापित हैं

शीर्ष भाग पर शिवजी नृत्य मुद्रा में नजर आते हैं

मंदिर के गर्भगृह के पास ही एक कुंड है, जिसमें गर्म पानी निकलता है

मंदिर में भगवान गणपति, कार्तिकेय, देवी चंडिका समेत कई अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं भी स्थापित हैं.