भारत के कई शहरों को उनकी खासियत के आधार पर निकनेम दिए गए हैं

महाराष्ट्र का औरंगाबाद शहर दरवाजों का शहर कहलाता है

इसे सिटी ऑफ गेट्स भी कहा जाता है

औरंगाबाद अपने बड़े और प्राचीन दरवाजों के लिए प्रसिद्ध है

इस शहर में प्रवेश के लिए 52 दरवाजे हैं

भडकल दरवाजा औरंगाबाद का सबसे पुराना और बड़ा दरवाजा है

भडकल दरवाजा का निर्माण 1612 में मलिक अंबर द्वारा किया गया था

यह दरवाजा औरंगाबाद के इतिहास का अहम हिस्सा है

आज भी भडकल दरवाजा से लोगों की आवाजाही होती है

औरंगाबाद के इन दरवाजों को देखने के लिए पर्यटक यहां आते हैं जो इस शहर की ऐतिहासिक पहचान को दर्शाते हैं