पुणे को महाराष्ट्र की 'सांस्कृतिक राजधानी' कहा जाता है



इस ऐतिहासिक और आधुनिक शहर में कई खूबसूरत टूरिस्‍ट प्‍लेस हैं



शिवनेरी किला मराठा सम्राट शिवाजी महाराज का जन्मस्थान है



यह किला पुणे के जुन्नर गांव के पास है



सर्दियों के मौसम में सिंहगढ़ किला घूमने के लिए अच्छा माना जाता है



सिंहगढ़ किला से पुणे की दूरी मात्र 29 किमी है



सर्दियों के मौसम में पुणे के पास आपको महाबलेश्वर से अच्छी जगह कोई और नहीं मिलने वाली है



यह महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित है



ठंड के मौसम में राजगढ़ किला को जन्नत कहा जाता है



इस किले की खूबसूरती देखने के बाद समझ जाएंगे क्यों यहां इतनी ज्यादा भीड़ रहती है