महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के एक किले में बनी मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची प्रतिमा ढह गई

ये प्रतिमा सोमवार को ढह गई

अब आइए जान लेते हैं मालवन किले में ढही छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की कुल लागत कितनी थी

नौसेना की तरफ से बनाए गए इस स्टैच्यू का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 04 दिसंबर 2023 को अनावरण किया था

इस प्रतिमा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधुदुर्ग के नागरिकों को समर्पित किया था

इसके निर्माण में 2 करोड़, 40 लाख 71 हजार रुपये की धनराशि खर्च हुई थी

बता दें, ये हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक शिवाजी को नौसेना के जनक के तौर पर भी जाना जाता है

लेकिन बताया जा रहा है पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच सोमवार को दोपहर 1 बजे के आसपास ढह गई

शिवाजी महाराज की मूर्ति ढहने को लेकर विपक्ष ने राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं

उनका कहना है मूर्ति ढहने के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है.