जन्माष्टमी आते ही पूरे देश में धूम मचने लगती है हफ्ते भर पहले से ही श्री कृष्ण मंदिर सजने लगते हैं इसके साथ ही बात करें दही हांडी के पर्व को पूरे भारत में जन्माष्टमी के अगली ही दिन मनाया जाता है मुंबई की दही हांडी देशभर में प्रसिद्ध है अगर आप भी इस खास दिन घूमने-फिरने जानें का प्लान कर रहे हैं तो इस बार मुंबई की दही हांडी देखने जा सकते हैं आइए जानते हैं 5 ऐसी जगहों के बारे में जहां दही हांडी बहुत ही जोरों-शोरों से मनाई जाती है संघर्ष प्रतिष्ठान दही हांडी, ठाणे जंबोरी मैदान, वर्लिक वडाला घाटकोपर श्रमिक सार्वजनिक उत्सव मंडल, खारघर