डॉली चायवाला अपने अलग अंदाज में चाय बेचने के कारण सोशल मीडिया पर फेमस हैं डॉली के सितारे तब चमके जब उन्होंने हैदराबाद में माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को चाय पिलाई जी हां, डॉली चायवाला की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि वह आज तक इंटरनेट पर छाए हुए हैं. आइए जानते हैं कहां के रहने वाले हैं डॉली चायवाला बता दें, डॉली चायवाला महाराष्ट्र के नागपुर शहर के रहने वाले हैं ये अपनी मशहूर चाय की टपरी नागपुर के सिविल लाइन इलाके में वीसीए ग्राउंड के पास लगाते हैं इस समय डॉली चायवाला चाय की दुनिया में एक मशहूर हस्ती बन गए हैं आइए अब जान लेते हैं मशहूर डॉली दिन में कितना कमा लेते हैं आपको जानकर हैरानी होगी कि आज डॉली चायवाला एक दिन में 400 से 500 कप चाय बेच लेते हैं हर महीने वह लाखों रुपये चाय बेचकर ही कमा लेते हैं डॉली चायवाला की नेटवर्थ भी लाखों में है.