भारत में मुस्लिम आबादी ने कला और सिनेमा जगत में बड़ी छाप छोड़ी है

ऐसे ही बिजनेस जगत में कुछ गिने-चुने मुस्लिम बिजनेसमैन हैं. इनमें एक महिला हैं, जिन्‍होंने अपनी अलग पहचान बनाई है

क्या आप जानते हैं भारत की सबसे अमीर महिला कौन-है

अगर आप नहीं जानते तो जरूर जान लीजिए

बता दें, भारत की सबसे अमीर मुस्लिम महिला और कोई नहीं रफीक मलिक की बेटी फराह मलिक भानजी है

उनके पास 100-200 करोड़ नहीं बल्कि 26 हजार करोड़ से भी ज्यादा की दौलत है

वह मेट्रो ब्रांड की एमडी हैं, यह ब्रांड प्रीमियम जूते बेचता है

उनके दादा मलिक तेजानी ने 1955 में महाराष्ट्र के मुंबई में इस कंपनी की स्थापना की थी

फराह को तरह-तरह के स्‍टाइल की गहरी समझ है

उनके नेतृत्व में फुटवियर कंपनी ने शानदार ग्रोथ की है.