भारतीय नदियों को चार हिस्सों में बांटा गया है हिमालयी नदियां, प्रायद्वीपीय नदियां, तटवर्ती नदियां और अंत:स्थलीय प्रवाह क्षेत्र की नदियां

भारत में बहने वाली 200 से ज्यादा नदियों में से एक प्रमुख नदी है बूढ़ी गंगा

बूढ़ी गंगा को दक्षिण की गंगा भी कहा जाता है

गोदावरी नदी, जो महाराष्ट्र के त्रयंबकेश्वर से निकलती है को ही बूढ़ी गंगा कहा जाता है

गोदावरी गंगा के बाद भारत की दूसरी सबसे लंबी नदी है

यह नदी महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और ओडिशा से बहती हुई गुजरती है

गोदावरी की कुल लंबाई 1465 किलोमीटर है

महाराष्ट्र में गोदावरी नदी की लंबाई 765 किलोमीटर है

गोदावरी कई राज्यों के लिए जीवनदायिनी है क्योंकि यह पीने के पानी और सिंचाई के लिए जरूरी होती है

गोदावरी नदी अपनी सहायक नदियों के माध्यम से बंगाल की खाड़ी में गिरती है.