धारावी, मुंबई की एक प्रमुख झुग्गी बस्ती है

यह पश्चिम में माहिम और पूर्व में सायन के बीच स्थित है

बस्ती का क्षेत्रफल लगभग 175 हेक्टेयर (0.67 वर्ग मील) है

कुछ रिपोर्टों के अनुसार, यहां की जनसंख्या 3 लाख से 10 लाख के बीच हो सकती है

दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक, यहां लगभग 869,565 लोगों के रहने का अनुमान है

यहां हर धर्म के लोग रहते हैं

यहां हिंदू लगभग 63% हैं

लेकिन, आज हम बात करेंगे यहां कितने मुस्लिम रहते हैं

क्या आप जानते हैं इसका जबाव अगर नहीं जानते तो आइए आज जरूर जान लीजिए

धारावी के आबादी का लगभग 30 प्रतिशत मुस्लिम हैं.