भारतीय लोगों की औसत उम्र अब बढ़कर 69.7 साल हो गई है

यानी अब एक इंसान लगभग 69 साल जिंदा रहेगा

ये जानकारी सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (SRS) की नई रिपोर्ट में सामने आई है

हालांकि, ग्लोबल एवरेज से ये अब भी कम है

दुनिया में औसत आयु 72 साल 6 महीने है

लेकिन आज हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के लोग कितने साल जीते हैं

आइए जानते हैं इसके बारे में

रिपोर्ट के मुताबिक जिंदा रहने के मामले में महाराष्ट्र के लोग 72.7 उम्र तक जीएंगे

अगर बात करें महाराष्ट्र की महिलाओं की औसत उम्र तो वो 74.0 है

वहीं, महाराष्ट्र के पुरूषों की पुरुषों की औसत आयु 71.6 है.