शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे की पार्टी को महायुति सरकार में महत्वपूर्ण विभाग मिले हैं उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को आवास और शहरी विकास जैसे महत्वपूर्ण विभाग मिले एकनाथ शिंदे के अलावा शिवसेना से 9 कैबिनेट और 2 को राज्य मंत्री बने हैं प्रताप सरनाईक को महाराष्ट्र सरकार में परिवहन विभाग मिला है संजय शिरसाट को सामाजिक न्याय विभाग की जिम्मेदारी दी गई है शिवसेना के उदय सामंत को उद्योग और मराठी भाषा की जिम्मेदारी दी गई है शंभूराज देसाई को पर्यटन, खान और स्वतंत्रता सेनानी कल्याण मंत्रालय दिया गया है भारत गोगावले को रोजगार गारंटी, बागवानी, खारी भूमि विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है दादाजी भुसे को स्कूल शिक्षा, गुलाबराव पाटिल- जल आपूर्ति मिला है संजय राठौड़ - मृदा एवं जल संरक्षण विभाग दिया गया है