लोग घरों में कुत्ता, गाय और भैंस जैसे कई जानवर पालते हैं क्या आपने कभी सुना है कि किसी गांव के लोग सिर्फ सांप पालते हों

जी हां, आपने सही सुना है, महाराष्ट्र के शेतफाल गांव में लोग सांपों को घरों में पालते हैं

यहां के लोग कोबरा जैसे खतरनाक सांपों को अपने साथ रखते हैं

शेतफाल को भारत का सांप गांव कहा जाता है

इस गांव में सांपों को पालने की परंपरा कई सालों से चली आ रही है

गांव के बच्चे कोबरा जैसे जहरीले सांपों के साथ खेलते हैं

बच्चों को सांपों से कोई डर नहीं होता और वे उन्हें नहीं काटते

कहा जाता है कि सांपों ने कभी भी गांव के लोगों को काटा नहीं है

लोग सांपों को भगवान शिव का अवतार मानते हैं

गांव के लोग सांपों को दिव्य प्राणी मानकर उनकी पूजा करते हैं

शेतफाल में सांपों के लिए एक विशेष मंदिर भी मौजूद है.