भारत में अनेक देवताओं के मंदिर हैं जिन्हें लोग बड़ी श्रद्धा से बनवाते हैं ऐसे ही आज हम एक अद्भुत मंदिर के बारे में बात करेंगे इस मंदिर को बनने में 100 साल से भी ज्यादा का समय लगा था साथ ही इसे बनाने में करीब 7000 मजदूरों ने मेहनत की थी यह मंदिर महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में है इसे एलोरा गुफा के कैलाश मंदिर के नाम से जाना जाता है कैलाश मंदिर केवल एक चट्टान को काटकर बनाया गया है शिव को समर्पित इस मंदिर के निर्माण में करीब 40 हजार टन पत्थर काटे गए इसकी खासियत है ये कि मंदिर का रूप हिमालय के कैलाश जैसा इस मंदिर में आज तक पूजा होने का प्रमाण नहीं मिला साथ ही इस मंदिर में कोई पुजारी भी नहीं है.