ज्यादातर घूमने के लिए लोग अपनी कार में जाना पंसद करते हैं

फैमिली के साथ जाने के लिए कार एक बेस्ट ऑप्शन है

लेकिन आज हम आपको जिस जगह के बारे में बताने वाले हैं वहां कार ले जाना मना है

बता दें, यह भारत का सबसे छोटा हिल स्टेशन है

इसके साथ ही ये एशिया का ऑटोमोबाइल फ्री जगह है

बता दें, इस जगह को इको-संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है

इसका कारण यही है यहां कोई भी कार लेकर नहीं जा सकता है

हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के रायगढ़ में स्थित माथेरन हिल स्टेशन की

यहां घूमने के लिए लाखों लोग आते हैं लेकिन बिना गाड़ियों के

ये एक बेहद सुंदर और खूबसूबरत हिल स्टेशन है.