मुंबई में सोमवार को धूल भरी आंधी के कारण घाटकोपर इलाके में बड़ा हादसा हो गया

ये हादसा एक बिलबोर्ड गिरने की वजह से हुआ

सोमवार को इस घटना में मरने वालों की संख्या 9 थी

लेकिन, आज मंगलवार की सुबह बढ़कर 14 हो गई है

साथ ही कम से कम 74 लोग घायल हुए हैं

इस घटना के बाद एनडीआरएफ की एक टीम उस स्थान पर पहुंची, जहां होर्डिंग गिरी थी

इसके बाद खोज और बचाव अभियान चलाया जो रात भर जारी रहा

बता दें, होर्डिंग पंत नगर में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के किनारे एक पेट्रोल पंप पर गिरा

इस जगह पर काफी लोग मौजूद थे

यह होर्डिंग लगभग 17,040 वर्ग फुट का था.