मुंबई में बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं

भारी बारिश में मुंबई की आम जनता को महंगाई का सामना एक-बार फिर करना पड़ रहा है

मुबंई के ज्यादातर हिस्सों में टमाटर के दाम 100 से 150 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं

आइए जान लेते हैं कि मुंबई के दादर मंडी में सब्जियों के क्या-क्या दाम हैं

मटर 220 रुपये किलो

आलू पहले 40 रुपये थे अब 60 रुपये किलो हो गए हैं, वहीं प्याज 50 से 90 रुपये किलो हो चुका है

लहसुन 220 रुपये किलो और नींबू 60 रुपये किलो

भिंडी 80 से 120 रुपये किलो पर पहुंच गया है और शिमला मिर्च 50 से 70 रुपये किलो है

करेला 80 रुपये किलो और और गवार 90 रुपये किलो

बैंगन 40 से 50 रुपये किलो हो गए हैं, पत्ता गोभी पहले 50 थे जो अब 60 रुपये है

कॉलोफ्लोवर 70 रुपये और काकड़ी 50 रुपये किलो

अदरक 120 रुपये किलो और लौकी 60 रुपये किलो.