नागपुर महाराष्ट्र का तीसरा सबसे बड़ा और प्रमुख शहर है

नागपुर को महाराष्ट्र की उपराजधानी भी कहा जाता है

नागपुर शहर संतरों के अत्पादन के लिए काफी प्रसिद्ध है

नागपुर को ग्रीनरी के मामले में बेस्ट माना जाता है

नागपुर का इतिहास करीब तीन हजार साल पुराना है

नागपुर का नाम यहां बहने वाली नाग नदी के ऊपर पड़ा

ऐसे में क्या आपको पता है नागपुर का पुराना नाम क्या है

बता दें, नागपुर का पुराना नाम फनिपुर या फणीन्द्रपुर था

नागपुर शहर को गोंड राजा बख्त बुलंद शाह ने बसाया था

पहले यहां नागफणी का जंगल और नाग ही नाग थे