मुंबई के पूर्वी हिस्से में स्थित ठाणे स्थित है

ये झीलों के शहर के रूप में भी जाना जाता है

ठाणे इतिहास में भारत की सर्वप्रथम रेल पटरी के लिए प्रसिद्ध है

यह भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक है

इस शहर को मुंबई की बड़ी बहन के रूप में भी जाना जाता है

ठाणे शहर में प्राचीन मंदिर, किले, चर्च, बड़े-बड़े पार्क और हरी-भरी पहाड़ियां, आपको काफी कुछ यहां देखने को मिलेगा

ऐसे में क्या आप जानते हैं ठाणे शहर का पुराना नाम क्या था?

अगर आप नहीं जानते तो आइए आज जान लीजिए

बता दें, श्रीस्थानक ठाणे शहर का पुराना नाम था

लेकिन, बाद में इस शहर को ठाणे नाम से जानने लगे कुछ लोग इस शहर को थाना के नाम से भी जानते हैं.