सतारा भारत के महाराष्ट्र राज्य के सतारा जिले में स्थित एक नगर है ये शहर महाराष्ट्र के सबसे अधिक देखे जाने वाले पर्यटन स्थलों में से एक है सतारा अपने ऐतिहासिक महत्व और प्राचीन किलों, मंदिरों और संग्रहालयों की प्रचुरता के लिए जाना जाता है ऐसे में अगर आप भी यहां आने का सोच रहे हैं तो आने से पहले यहां की कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में जान लीजिए आइए बताते हैं इन जगहों के बारे में कास पठार वोघर जलप्रपात संगम माहुली अजिंक्यतारा किला मायानी पक्षी अभ्यारण्य