धरती पर आज भी कुछ ऐसी जगहें मौजूद हैं जिसको देखकर लोग सोच में पड़ जाते हैं

भारत में भी ऐसी एक जगह है जो खुद में ही अजूबा है

आपने हमेशा देखा या सुना होगा झरने का पानी हमेशा ऊपर से नीचे गिरता है

लेकिन क्या आपने कभी देखा है झरने को नीचे से ऊपर जाता हुआ

जी हां ऐसा एख उल्टा झरना भारत में मौजूद है

आइए जान लीजिए इसके बारे में

ये अनोखा झरना महाराष्ट्र के नानेघाट वॉटरफॉल के नाम से जाना जाता है

नानेघाट झरना कोंकण समुद्र तट और जुन्नार नगर के बीच में स्थित है

नानेघाट वॉटरफॉल का नियम सबसे अलग है

तेज हवा की वजह से झरने से नीचे गिरने वाला पानी वापस ऊपर की और जाता है.