भारत के अलग-अलग राज्यों कई किले हैं

इन सब किलों के अपने अलग रहस्य हैं

ऐसा ही एक राज्य महाराष्ट्र है, जिसके नासिक जिले में भास्करगढ़ किला स्थित है

भास्करगढ़ किला वीरान जगह पर मौजूद है

कहा जाता है इस किले में कुछ ऐसा है जिसे उस वक्त यहां के हर राजा जीतने चाहते थे

वो चीज कोई खजाना या सोना नहीं थी बल्कि कोई ऐसी चीज है जिसके मिलते ही उसे रखने वाला अमीर बन जाएगा

ये चीज थी एक पारस मनी जैसा पेड़. इसके पीछे एक कहानी थी आइए जानते हैं इसके बारे में

इस पहाड़ पर यादवों का राज था, यहीं पर इनका किला था. यादव का राज बहुत अच्छे से चल रहा था

इससे खुश होकर उनकी कुलदेवी ने उन्हें पारस मनी जैसा पेड़ दिया

इस पेड़ को परीस पेड़ कहा जाता है

लोगों ने बताया कि यह पेड़ ऐसा था, जिसे अगर किसी चीज में लगा दिया जाए तो वह सोना बन जाता था.

Thanks for Reading. UP NEXT

जीत के बाद सुप्रिया सुले ने परिवार के साथ शेयर की तस्वीर, देखें यहां

View next story