हिंगणघाट महाराष्ट्र राज्य के वर्धा जिले में स्थित एक नगर है

शहर का प्रशासन एक नगर परिषद की ओर से किया जाता है

हिंगणघाट 1500 साल पुराना शहर है

हिंगणघाट महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र का नौवां सबसे बड़ा शहर है

हिंगणघाट दो तरफ से वेना नदी से घिरा हुआ है

ऐसे में क्या आप जानते हैं हिंगणघाट का पुराना नाम क्या था

अगर आप नहीं जानते तो आइए आज जान लीजिए

इस शहर को 5वीं शताब्दी में नाम दंडुंगराम से जाना जाता था

बता दें, हींग के पेड़ों और वेना नदी के घाटों की उपलब्धता के कारण इसका नया नाम हिंगणघाट पड़ा

हिंगणघाट का विकास अंग्रेजों और हिंगणघाट की नगर पालिका की ओर से किया गया था.