सतारा भारत के महाराष्ट्र राज्य के सतारा जिले में स्थित एक नगर है

ये शहर महाराष्ट्र के सबसे अधिक देखे जाने वाले पर्यटन स्थलों में से एक है

सतारा अपने ऐतिहासिक महत्व और प्राचीन किलों, मंदिरों और संग्रहालयों की प्रचुरता के लिए जाना जाता है

ये शहर छत्रपति शिवाजी का शानदार निवास स्थान था

साथ ही पांडवों के निर्वासन के दौरान उनका विश्राम स्थल था

ऐसे में क्या आप जानते हैं इस शहर का पुराना नाम क्या था?

आप शायद नहीं जानते हों, अगर आप नहीं जानते तो आज जरूर जान लीजिए

इस शहर को पहले 'सप्ततारा' कहा जाता था

बाद में इसको बदलकर सतारा रखा गया

बता दें, सतारा नाम इसे सात पहाडि़यों से घिरा होने के कारण मिला है.