क्या आप जानते हैं भारत की सबसे ऊंची इमारते किस राज्य में है

अगर नहीं जानते तो आज जान लीजिए

बता दें, देश में सबसे ज्यादा ऊंची इमारतें मुबई में ही हैं

वहीं, भारत की सबसे ऊंची इमारत भी मुंबई में है

वर्ल्ड वन भारत की सबसे ऊंची इमारत है

इस बिल्डिंग को वर्ल्ड टावर के नाम से भी जाना जाता है

यह 17.5 एकड़ में फैली खूबसूरत बिल्डिंग है

यह गगनचुंबी इमारत 919 फीट ऊंची है

मुंबई में 5600 से अधिक ऊंची इमारतें हैं

वहीं, 200 से ज्यादा गगनचुंबी इमारतें हैं.