महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर इन दिनों सुर्खियों में हैं

UPSC परीक्षा 2022 में पूजा खेडकर को 821वीं रैंक मिली थी

आरोप है कि रैंक इतनी पीछे होने के बावजूद पूजा आईएएस कैसे बनी?

पूजा ने 2022 में यूपीएससी को शारीरिक रूप से अक्षम होने का प्रमाण पत्र सौंपा था

इस कारण 821वीं रैंक पाने के बावजूद भी उन्हें आईएएस की रैंक मिल गई

दरअसल, विकलांग छात्रों के यूपीएससी परीक्षा में बैठने की अलग कैटेगरी होती है

खेडकर ने परीक्षा पास करने के लिए फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र पेश किया था

पूजा की लाल-नीली बत्ती और वीआईपी नंबर प्लेट वाली निजी कार को लेकर विवाद खड़ा हुआ

ड्यूटी जॉइन करने से पहले ही आईएएस ने पर्सनल केबिन, कार और क्वार्टर की मांग की

हालांकि, पूजा खेडकर का सरकार ने फिलहाल ट्रांसफर कर दिया है