महाशिवरात्रि का त्योहार हर साल फाल्गुन माह की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन शिव-शक्ति का मिलन हुआ था.

इस बार महाशिवरात्रि की डेट को लेकर कंफ्यूजन है. 18 या 19 फरवरी 2023, व्रत और शिव पूजन को लोगों में संशय है.

शिवरात्रि तिथि 18 फरवरी 2023 को रात 08.02 पर शुरू होगी और समाप्ति 19 फरवरी 2023 को शाम 04.18 को है.

महाशिवरात्रि पर शंकर-पार्वती की पूजा रात्रि में करने का विधान है. इसलिए व्रत-पूजा 18 फरवरी को ही होगी.

शिवपुराण के अनुसार सूर्यास्त के बाद शिव पूजन करने से भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं. ऐसे में चारों प्रहर की पूजा उत्तम होगी.

रात्रि में पहले प्रहर की पूजा शाम 06.21 से रात 09.31 तक दूसरा प्रहर 09.31 से 12.41, तीसरा प्रहर 12.41 से 03.51

शिवरात्रि पर चौथे प्रहर की पूजा मुहूर्त प्रात: 03.51 से प्रात: 07 बजे तक. चार प्रहर में शिव पूजन से साधक मोक्ष को प्राप्त होता है.

इस दिन शनि प्रदोष व्रत भी है. जिसमें शिव की पूजा शाम के समय ही होती है. पूजा मुहूर्त शाम 06.03 से रात 08.02 तक है

महाशिवरात्रि पर पहले प्रहर में दूध, दूसरे में दही तीसरे में घी, और चौथे में शहद से शिवलिंग का अभिषेक करें.

बेलपत्र, गंगाजल, धतूरा, भांग, महाशिवरात्रि पर इन चीजों से शिवजी की पूजा करने पर अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है.