जब जिन्‍ना ने गांधी को महात्‍मा कहने से किया इनकार, चिल्‍लाने लगी भीड़



इंडियन नेशनल कांग्रेस की नागपुर में 1920 में बैठक हुई



उस वक्त सभी लोग गांधी को महात्मा कहकर पुकारते थे



लेकिन इस दौरान मोहम्मद अली जिन्ना ने गांधी को मिस्टर कहकर पुकारा



खिलाफत आंदोलन के नेता मौलाना मोहम्मद अली ने जिन्ना से महात्मा कहने के लिए कहा



इसके बावजूद भी जिन्ना अड़े रहे और उन्होंने गांधी नहीं कहा



भीड़ चिल्लाने लगी और कहने लगी कि बैठ जाओ



इसके बावजूद भी जिन्ना अपनी बातों पर कायम रहे



मजबूरन महात्मा गांधी को ही उठना पड़ा



महात्मा गांधी बोले कि मैं कोई महात्मा नहीं हूं, एक साधारण आदमी हूं