'तो मैं हिंदू धर्म छोड़ दूंगा',गांधीजी ऐसा क्यों बोले थे? महात्मा गांधी को था हिंदू होने पर बहुत गर्व लेकिन उनके लिए इस धर्म के मायने थे कुछ अलग हिंदू धर्म में पुरातनपंथी कट्टरता की अनुपस्थिति गांधीजी को करती थी आकर्षित गांधीजी ने 'यंग इंडिया' में लिखी थी हिंदू धर्म के बारे में कई बातें मैं हिंदू हूं, क्योंकि मेरा जन्म हिंदू परिवार में हुआ है मुझे नैतिक बोध या आध्यात्मिक विकास के खिलाफ लगा..तो मैं छोड़ दूंगा हिंदू धर्म. गांधी जी वेदों,पुराणों और साहित्यों को बहुत मानते थे मूर्ति पूजा और पुर्नजन्म में भी गांधी जी रखते थे विश्वास बापू छुआछूत को मानते थे हिंदू धर्म की सबसे बड़ी कमी भगवान के आगे जानवरों की बलि देने को बापू मानते थे अधर्म