छत्तीसगढ़ के बस्तर को स्वतंत्रता सेनानी की धरती के नाम से भी जाना जाता है

अंग्रेजी हुकूमत से लड़ते-लड़ते यहां के वीर आदिवासियों ने अपनी जान की आहुति दी थी

इस जंग के मैदान में महात्मा गांधी के भस्म कलश को स्थापित किया गया

पूरे देश में केवल दो जगह ही महात्मा गांधी के भस्म कलश को स्थापित किया गया है

जिसमें छत्तीसगढ़ का जगदलपुर शहर भी शामिल है

बस्तर वासी इस जगह को राजघाट के रूप में विकसित करने की मांग कर रहे हैं

लेकिन अब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई है

यह भस्म कलश जगदलपुर के गोल बाजार के पास है

गांधी जयंती के मौके पर बड़ी संख्या में बस्तरवासी बापू को श्रद्धांजलि देते हैं

यह भस्म जगदलपुर शहर में पिछले 74 साल से मौजूद है