तवायफ गौहर जान जिससे गांधी ने मांगी आर्थिक मदद एक वक्त था जब तवायफों को बड़े सम्मान से देखा जाता था तवायफों को संगीत, नृत्य और गायन में महारत हासिल होती थी गौहर जान अपने जमाने की मशहूर और करोड़पति तवायफ थीं रुतबा ऐसा था कि एक बार महात्मा गांधी ने उनसे मांगी थी आर्थिक मदद स्वराज आंदोलन के लिए महात्मा गांधी को फंड की सख्त जरूरत थी तो गांधी ने कोलकाता की मशहूर तवायफ गौहर जान से मदद मांगी गौहर ने गांधी का प्रस्ताव स्वीकर तो कर लिया मगर एक शर्त भी रख दी तवायफ गौहर की शर्त थी कि जब वह महफिल में गाएं तो गांधी जी वहां होने चाहिए महात्मा गांधी ने शर्त मान लीं लेकिन पूरी नहीं की, जिससे गौहर काफी नाराज हो गईं गौहर जान ने कहा- गांधी जी ईमान की बात तो करते हैं, लेकिन एक वादा पूरा न कर सके