जॉर्ज बर्नाड शॉ ने गांधी के हत्‍यारे के बारे में नेहरू से क्‍या कहा?



महात्मा गांधी की हत्या के बाद देश के साथ-साथ दुनिया भी सन्न रह गई थी



गांधी के हत्यारे को लेकर पंडित नेहरू ने जॉर्ज बर्नार्ड शॉ को एक पत्र लिखा



जॉर्ज बर्नार्ड शॉ ने गांधी के हत्यारे की सजा पर कही बड़ी बात



उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि गांधी के हत्यारे के साथ क्या व्यवहार करना चाहिए



जॉर्ज बर्नार्ड शॉ बोले कि मैं फांसी के मुकाबले 15-20 सालों की सजा के पक्ष में हूं



इसके पीछे उन्होंने बड़ी वजह भी बताई



जॉर्ज बर्नार्ड शॉ के मुताबिक, अपराधी के लिए मौत से अधिक जीवन कष्टदायक होता है



इसके साथ ही शॉ ने ये भी कहा कि अब आपको ही पूरे प्रायद्वीप पर शासन करना होगा



जॉर्ज शॉ़ मानते थे कि नेहरू ही इकलौती ऐसी शख्सियत थी जो सरकार ठीक से चला सकती थी