जब पहली बार नोट पर नजर आए महात्मा गांधी रिजर्व बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, सरकार ने 1949 में नोट का डिजाइन किया था तैयार उस वक्त नोटों पर छपती थी ब्रिटेन के महाराजा की तस्वीर साल 1969 में महात्मा गांधी की फोटो छापने को लेकर बनी सहमति यही वो साल था जब पहली बार नोट पर नजर आए महात्मा गांधी पहली बार उनके जन्मदिन के मौके पर ही छापी गई तस्वीर इस नोट में महात्मा गांधी बैठे हुए आए नजर 1972 में आरबीआई ने 20 रुपये का नोट किया जारी इसके बाद 1975 में 50 रुपये का नोट किया गया जारी 80 के दशक में फिर नई सीरीज के नोट किए गए जारी