जब पहली बार नोट पर नजर आए महात्मा गांधी



रिजर्व बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, सरकार ने 1949 में नोट का डिजाइन किया था तैयार



उस वक्त नोटों पर छपती थी ब्रिटेन के महाराजा की तस्वीर



साल 1969 में महात्मा गांधी की फोटो छापने को लेकर बनी सहमति



यही वो साल था जब पहली बार नोट पर नजर आए महात्मा गांधी



पहली बार उनके जन्मदिन के मौके पर ही छापी गई तस्वीर



इस नोट में महात्मा गांधी बैठे हुए आए नजर



1972 में आरबीआई ने 20 रुपये का नोट किया जारी



इसके बाद 1975 में 50 रुपये का नोट किया गया जारी



80 के दशक में फिर नई सीरीज के नोट किए गए जारी