जब बतख मियां ने महात्मा गांधी को जहर देने से कर दिया मना इस किस्से के वक्त महात्मा गांधी बिहार के मोतिहारी में थे चंपारण सत्याग्राह के दौरान ब्रिटिश ऑफिसर ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया इस ऑफिसर इरविन ने महात्मा गांधी को जहर देने का बनाया प्लान ये ऑर्डर इरविन के यहां काम करने वाले बतख अंसारी को दिया गया बतख मियां से कहा कि वो ट्रे लेकर महात्मा गांधी के पास जाएं बतख मियां ने उस वक्त मना नहीं किया और महात्मा गांधी के पास चले गए जब बतख मियां गांधी के पास पहुंचे तो जहर देने की नहीं हुई हिम्मत गांधी ने देखा कि बतख मियां रो रहे हैं इस तरह पूरा खेल सामने आ गया