भारत को साल 1947 में आजादी मिली थी आजादी के बाद मुसलमान नए देश पाकिस्तान जाने लगे थे विभाजन से कई हिस्सों में हिंसा हो रही थी हरियाणा के नूंह (तब मेवात) में भी बड़े स्तर पर हिंसा हुई यहां के मेव मुस्लिम पाकिस्तान के लिए पलायन करने लगे तब महात्मा गांधी ने वहां पहुंचकर उनका पलायन रोका दिसंबर 1947 में महात्मा गांधी मेवात के घसेड़ा गांव पहुंचे थे उन्होंने मुसलमानों से भारत में ही रहने का आह्वान किया महात्मा गांधी ने मेव को इस देश की रीड की हड्डी' बताया 1948 में हुई गांधी जी की हत्या मेवों के लिए एक झटका थी