जब गोली लगी, तब क्या कर रहे थे महात्मा गांधी?



30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जाती है



साल 1948 में इसी दिन नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी



30 जनवरी का यह दिन शुक्रवार का था, जो कि एक आम दिन की तरह शुरू हुआ



महात्मा गांधी रोजाना की तरह तड़के 3 बजे उठे थे, जिसके बाद उन्होंने प्रार्थना की



6 बजे सुबह दोबारा सो गए और आठ बजे उठकर न्यूजपेपर पढ़ा



समाचार पत्र पढ़ने के बाद महात्मा गांधी नहाए और सब्जियां और संतरे का रस पिया



30 जनवरी की शाम जब वो प्रार्थना के लिए जा रहे थे, इसी दौरान नाथूराम गोडसे गांधी के पास आया



नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी के पैर छूने की एक्टिंग की और उनपर गोली चला दी



जिस समय गोडसे ने महात्मा गांधी को गोली मारी तब वो सहयोगियों से घिरे थे