अंगद हसीजा की बेहद कम उम्र में शादी हो गई थी इसे उन्होंने छिपाकर रखा था

अहम शर्मा ने भी अपने फैंस से अपनी शादी का सीक्रेट छिपाए रखा

विदिशा श्रीवास्तव ने भी किसी को अपनी शादी के बारें
खबर नहीं होने दी थी


मुनव्वर फारूकी ने भी अपनी शादी की बात छिपाई उन्हें एक बेटा भी है

सिया के राम एक्टर ने भी अपनी शादी को छिपाए रखा

करण सूचक अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं

परिधि ने भी जब शादी की तो किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई

छोटी सरदारनी एक्टर अविनेशन रेखी
ने भी अपनी शादी की खबर सीक्रेट रखी थी


अर्चना ने परमीत संग भागकर शादी की
जिसे सबसे छिपा कर रखा था


फेमस स्टार्स जय भानुषाली और माही विज
ने अपनी शादी कई सालों तक छिपाए रखी थी