पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं

इस मौके पर माहिरा जब स्टनिंग ब्राइड बन दुनिया के सामने आईं, हर कोई देखता रह गया

माहिरा की खूबसूरती के आगे बीटाउन की ब्राइड्स भी फीकी नजर आईं

अपनी शादी में माहिरा ने इंट्रिकेट एम्बॉइडरी वाली ग्रे टोन का लहंगा पहना था

माहिरा ने इसके संग डायमंड-पर्ल चोकर नेकलेस, मैचिंग ईयरिंग्स और मांगटीका पहना था

माहिरा के ब्राइडल जोड़े को फराज मनन ने डिजाइन किया था

माहिरा ही नहीं बीटाउन की हसीनाएं भी फराज के डिजाइन्स पर खूब प्यार लुटाती हैं

माहिरा को गॉर्जियस ब्राइड बनाने वाले फराज के आउटफिट में बॉलीवुड हसीनाएं भी कई बार नजर आ चुकी हैं

माहिरा के इस डिजाइनर के आउटफिट को करीना- आलिया, श्रद्धा और भूमि तक पहन चुकी हैं

वहीं माहिरा अपनी शादी की हर रस्म में बेहद खूबसूरत लगीं