इतिहास में ऐसे कई राजा हुए हैं जिनकी कहानियां बेहद डरावनी हैं इसी तरह एक राजा था महमूद बेगड़ा जिसके बारें कहा जाता है कि वह इतिहास का सबसे जहरीला राजा था वह इतना जहरीला था कि अगर उसे मच्छर काट ले तो मच्छर खुद ही मर जाता था उसके शरीर पर बैठने वाली मक्खी भी मर जाती थीं सुल्तान महमूद बेगड़ा पैदाइशी जहरीला नहीं था बल्कि वह अपने दुश्मनों से बचने के लिए उसने बचपन से ही जहर खाना शुरू कर दिया था ताकि कोई उसे जहर देकर न मार सके महमूद शाह प्रथम को ही महमूद बेगड़ा के नाम से जाना जाता है इसका पूरा नाम अबुल फत नासिर-उद्दीन महमूद शाह प्रथम था महमूद बेगड़ा गुजरात का छठवां सुल्तान था