महमूद शाह प्रथम को महमूद बेगड़ा के नाम से जाना जाता है उसका पूरा नाम अबुल फत नासिर-उद-दीन महमूद शाह प्रथम था महमूद बेगड़ा गुजरात का 6वां सुल्तान था जब वह गद्दी पर बैठा था तक उसकी उम्र मात्र 13 वर्ष थी उसने 25 मई 1458 से 23 नवंबर 1511 तक गुजरात पर शासन किया कहा जाता है कि उसे बचपन में मारने के लिए जहर दिया गया था हालांकि उसकी मौत तो नहीं हुई लेकिन उसके बाद से उसने खाने में जहर लेना शुरू कर दिया खाने में जहर लेने के चलते वह खुद भी बहुत जहरीला हो गया था जिसके कारण उसके शरीर पर कोई मक्खी बैठ जाती तो तुरंत मर जाती थी इसी कारण महमूद बेगड़ा को इतिहास का सबसे जहरीला सुल्तान कहा जाता है