महाराणा प्रताप सिंह का नाम भारतीय इतिहास में अमर है

इस शूरवीर ने मुगलों के सामने कभी सिर नहीं झुकाया था

महाराणा प्रताप सिंह का नाम गर्व के साथ लिया जाता है

इनके बेटों की बहादूरी के चर्चे भी कम नहीं है

उनके एक बेटे का नाम महाराणा अमर सिंह था

अपने पिता के बाद मेवाड़ की गद्दी इन्हीं ने संभाली थी

कहते हैं इनके नाम से मुगल थर-थर कांपते थे

इन्होंने ने मुगलों को युद्ध में 16 बार हराया था

इस वीर योद्धा ने युद्ध में अपनी वीरता का परिचय कई बार दिया था

हालांकि, एक युद्ध में उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा था