गेम ऑफ थ्रोन्स की आर्या स्टार्क उर्फ मैसी विलियम्स का बचपन काफी दर्दनाक रहा है, स्लाइड्स के जरिए जानें कैसे मैसी विलियम्स ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बचपन के बारे में खुलकर बात की मैसी ने बताया कि उनके पिता के संग उनका रिश्ता काफी परेशानीभरा और दर्दनाक था मैसी ने कहा कि मुझे जबसे याद है सोने के लिए मैंने बहुत ज्यादा स्ट्रगल किया है मैसी ने ये भी कहा कि उनके संग बहुत सी दर्दनाक चीजें जो हो रही थीं, उन्हें पता भी नहीं था कि वो गलत है मैसी ने कहा कि जब वो दूसरे बच्चों को देखती थीं तो लगता था कि इन्हें किसी तरह के डर और दर्द का एहसास क्यों नहीं होता मैसी को लगता था कि मेरी लाइफ में कभी फन क्यों नहीं रहता, कब मैं भी एंजॉय कर पाऊंगी मैसी ने कहा कि ये सब कुछ उनके साथ तब होता था जब वो 8 साल की थीं मैसी जब अपने बचपन के दर्दनाक पहलू के बारे में बात कर रही थीं तो काफी रो रही थीं मैसी ने कहा कि उन्हें ऐसा महसूस होता था कि कोई पिता कैसे अपने बच्चे का इस तरीके से शोषण कर सकता है