नमन अरोड़ा की एक्टिंग से हर कोई वाकिफ है, लेकिन वो कितने पढ़े-लिखे हैं स्लाइड्स के जरिए जानें नमन अरोड़ा का जन्म 1995 में 25 दिसंबर को हुआ था नमन ने अपनी स्कूली पढ़ाई S.A Jain Senior Secondary School से पूरी की उसके बाद नमन ने PEC University Of Technology में एडमिशन लिया इस कॉलेज से नमन ने बी.टेक की डिग्री हासिल की टीवी पर नमन ने कसौटी जिंदगी की शो से 2020 में डेब्यू किया था फिल्मों में नमन ने जुग जुग जीयो से डेब्यू किया था एक्टिंग के साथ-साथ नमन को स्क्रीप्ट राइटिंग करना बेहद पसंद है नमन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में वर्कशॉप भी अटेंड कर चुके हैं नमन को बैरिस्टर बाबू शो में भी देखा जा चुका है