एक्टर्स ने बताए मकर संक्रांति सेलिब्रेशन के प्लान्स ऐसे मनाएंगे ये सितारे मकर संक्रांति का त्यौहार शो तेरी मेरी डोरियां के विजयेंद्र कुमेरिया उर्फ अंगद ने बताया एक्टर ने कहा हम पूजा करेंगे और सरसों दा साग खाएंगे मुझे पतंग उड़ाना बहुत पसंद है लेकिन शूटिंग शेड्यूल की वजह से इसका मजा नहीं ले पा रहा हूं गुम है किसी के प्यार में के शक्ति अरोड़ा उर्फ ईशान ने कहा हम सभी के अच्छे स्वास्थ्य,सफलता और कल्याण के लिए प्रार्थना करते हैं आगे उन्हेंने बताया मुझे पतंग उड़ाना पसंद है, हालांकि मैं इसमें हमेशा असफल रहा हूं स्टार प्लस के शो पंड्या स्टोर की प्रियांशी यादव उर्फ नताशा अपनी मां के साथ मकर संक्रातिं सेलिब्रेट करेंगी पंड्या स्टोर के रोहित चंदेल उर्फ धवल ने बताया इस दिन मेरी मां तिल के लड्डू बनाती हैं और मुझे पतंग उड़ाने का बहुत शौक है