हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का बहुत महत्व माना जाता है.



और साथ ही में यह पर्व एक और वजह से खास है, क्योंकि



सनातन धर्म मे मकर संक्रांति के दिन से सारे अच्छे काम होने शुरू हो जाते हैं.



चलिए जानते है मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी बनाना क्यों अनिवार्य होता है.



मकर संक्रांति के दिन तिल के लड्डू के साथ साथ खिचड़ी खाना भी अनिवार्य होता है.



क्योंकि खिचड़ी की सभी सामग्री का संबंध नवग्रहों से होता है.



इसलिए हिंदू धर्म मे इस दिन खिचड़ी बनाने की परंपरा है.



कहते है इस दिन खिचड़ी और तिल की चीजें खाने से आप पर



सूर्य भगवान की कृपा बनी रहती है.