गर्मियों में डेली सुबह के समय तुलसी की जड़ों में पानी डालें. बारिश के मौसम में वीक में 2 बार पानी दे सकते हैं

गर्मियों में डेली सुबह के समय तुलसी की जड़ों में पानी डालें. बारिश के मौसम में वीक में 2 बार पानी दे सकते हैं

तुलसी मंजरियां पकने पर पौधे से निकाल लें. कई बार मंजरी लगे रहने से तुलसी बीमार होकर सूख जाती है



तुलसी का पौधा लगाने वाली मिट्टी में 30% रेत और वर्मी कंपोस्ट जरूर डालें



तुलसी में गीले गोबर की खाद ना डालें, बल्कि सूखी हुई खाद या किचन वेस्ट का यूज करें



तुलसी की जड़ें गहरी जाती हैं, इसलिए गहराई वाले गमले को चुनकर उसमें पौधा लगाएं



तुलसी के पौधे की पत्तियों पर नीम का पानी और जिप्सम साल्ट का मिश्रण डालें



ऐसा करने से पत्तियां सूखती नहीं है. पौधा भी हरा-भरा बना रहता है



तुलसी प्लांट की कुछ-कुछ दिनों में कटाई-छंटाई करते रहें. सूखे पत्ते और गली टहनियां निकाल लें



पौधे को हल्की धूपदार जगह पर रखें, ताकि पौधे को सूरज की रौशनी मिलती रहे



तुलसी प्लांट की जड़ों में रविवार और एकादशी के दिन जल ना दें और ना ही तुलसी को हाथ लगाएं